रामनगर...महिला की मौत...ग्रामीणों में रोष वनकर्मी के साथ की मारपीट, VIDEO VIRAL

रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कोटा रेंज के ओखलढुंगा क्षेत्र में देर शाम लकड़ी लेने जंगल में गई महिला पर बाघ ने हमला कर इसे मौत के घाट उतार दिया

रामनगर...महिला की मौत...ग्रामीणों में रोष  वनकर्मी के साथ की मारपीट, VIDEO VIRAL
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS; रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कोटा रेंज के ओखलढुंगा क्षेत्र में देर शाम लकड़ी लेने जंगल में गई महिला पर बाघ ने हमला कर इसे मौत के घाट उतार दिया था,जिसके बाद वन विभाग मौके पर एक दूसरा पिजड़ा लगाने घटना स्थल पर पहुंचा था, लेकिन इस बीच एक वनकर्मी के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने मारपीट कर दी । जिसका वीडियो एक ग्रामीण द्वारा बनाया गया है , वहीं रामनगर के डीएफओ ने कहां कि मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
 दरअसल  देर शाम रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले नैनीताल और कोटा रेंज की सीमा पर ओखलढुंगा ग्रामीण क्षेत्र में घर के पास जंगल में लकड़ी लेने गयी एक महिला को टाइगर ने मौत के घाट उतार दिया.जिसमे 48 साल की  महिला शांति देवी की मौत हो गयी थी । जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही महिला का शव रखकर वन विभाग के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करते हुए बाघ को ट्रेंकुलाइज() करने की मांग को लेकर देर रात तक प्रदर्शन किया था,जिसके बाद वन विभाग द्वारा उच्च अधिकारियों की अनुमति लेकर मौके पर  ग्रामीणों की मांग को देखते हुए पिजड़ा लगाया गया
साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा देने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी थी, वहीं ग्रामीण तुरंत ही बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की मांग पर अड़े रहे।  वही मौके पर मौजूद उप जिला अधिकारी राहुल शाह(Deputy District Officer Rahul Shah) तहसीलदार कुलदीप पांडे(Tehsildar Kuldeep Pandey) , रामनगर वन विभाग के डीएफओ दिगान्त नायक(DFO Digant Nayak) द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया जिसके बाद ग्रामीण मान गए थे, वही आज सुबह जब लगाये गये पिजड़े को बदलने के लिए वनकर्मी मौके पर पहुंचे तो एक वनकर्मी  जसवंत सिंह रावत के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी ।  जिसका वीडियो किसी के द्वारा बनाया गया था ,जो अब वायरल हो रहा है ,
वही मामले में रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने कहा कि हमारे द्वारा ग्रामीणों की सभी मांगों को मानते हुए कार्रवाई की जा रही थी, उन्होंने कहा कि इस तरीके की घटना बेहद ही शर्मिंदगी वाली घटना है, उन्होंने कहा कि हमारे वनकर्मी के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties