हल्द्वानी समेत उत्तराखंड की कुछ खास खबरेपढिए बस इस रिपोर्ट में !!
UTTARAKAHND NEWS; सरोवर नगरी में गुरुवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह(District Magistrate Vandana Singh) ने भूस्खलन प्रभावित बलियानाला क्षेत्र में चल रहे ट्रीटमेंट कार्य का निरीक्षण किया। बता दे निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि ट्रीटमेंट कार्य समय से पूर्ण किए जाएं । अधिक संवेदनशील स्थलों को को बरसात से पहले पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बलियानाला में सिचांई विभाग द्वारा सुरक्षा के कार्य प्रगति में है। जिसकी तीन साल की कार्य अवधि है। कुछ कार्यों में डीपीआर संशोधित की गई है और कार्य की गति धीमी है जिसके लिए उन्होंने सम्बंधित विभाग को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के लाल पर्वतारोही परवेंद्र सिंह(Mountaineer Parvendra Singh) ने 25 जनवरी, की रात को 09.30 बजे निकलकर, अपने देश का तिरंगा 26 जनवरी को सुबह भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर, अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो, 5,895 मीटर की ऊंचाई पर भारत का गौरवशाली झंडा फहराकर उधम सिंह नगर सहित उत्तराखंड और देश का नाम रोशन किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमे ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत चुनावी विजय जुलूस में एक युवक हाथों में बंदूक लहराते हुए नाचते हुए दिखाई दे रहा था, बता दे इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे, जिस पर ऋषिकेश पुलिस द्वारा वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान मनीष राजभर निवासी ऋषिकेश के रुप मे हुई।जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
एक महिला ने अज्ञात व्यक्ति पर उसे फोन कर रेप करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाशा शुरु कर दी है।मिली जानकरी के मुताबिक काशीपुर के कविनगर क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 28 जनवरी की सुबह 6 बजे एक अज्ञात नंबर से उसे कॉल आई जिसमें एक व्यक्ति उसके साथ रेप करने, जान से मारने की धमकी दे रहा है।
कुमाऊं के प्रमुख अस्पताल, डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल(Dr. Sushila Tiwari Hospital) में इलाज कराने वालों के लिए अब खर्च बढ़ गया है। बता दे राज्य सरकार द्वारा सभी मेडिकल कॉलेजों में एक समान यूजर चार्ज लागू करने के निर्णय के बाद एसटीएच में भी इलाज की दरें बढ़ाई गई हैं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, अब पर्चे बनवाने का खर्च चार गुना हो गया है। इसके अलावा, प्राइवेट वार्ड, आईपीडी और एम्बुलेंस का किराया भी बढ़ा दिया गया है। साथ ही अस्पताल की पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी जांचों की दरों में भी 10 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की जा सकती है।