शासन ने पांच आईपीएस और पांच पीपीएस के ट्रांसफर किए हैं।आईजी कुमाऊं की जिम्मेदारी अब रिद्धिम अग्रवाल देखेंगी जबकि आईजी कुमाऊं रहे योगेंद्र सिंह रावत अब मुख्यालय में कार्मिक का प्रभार संभालेंगे
शासन ने सोमवार रात पांच आईपीएस और पांच पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं।आईजी कुमाऊं (IG Kumaon) की जिम्मेदारी अब रिद्धिम अग्रवाल (Riddhim Agarwal) देखेंगी जबकि आईजी कुमाऊं रहे योगेंद्र सिंह रावत अब मुख्यालय में कार्मिक का प्रभार संभालेंगे।
निदेशक यातायात (Director Traffic) अरुण मोहन जोशी को एसडीआरएफ (SDRF) की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि आईजी कार्मिक रहे अन्नत शंकर ताकवाले अब ट्रेनिंग का कार्यभार संभालेंगे। आईजी एनएस नपल्च्याल को सीआईडी से हटाकर यातायात निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। सुरजीत सिंह पंवार अब पीएसी के स्थान पर एटीसी हरिद्वार में एएसपी की जिम्मेदारी निभाएंगे।