अमृतसर में जहरीली शराब से 28 लोगों की मौत के बाद अब लुधियाना में शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई।
अमृतसर (Amritsar) में जहरीली शराब से 28 लोगों की मौत के बाद अब लुधियाना में शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक युवक रिंकू की मौत बुधवार देर रात हुई जबकि उसके दो दोस्तों की 40 वर्षीय देबी और 45 वर्षीय मंगू ने सीएमसी (CMC) में भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
तीनों दोस्तों ने नूरवाला रोड स्थित संन्यास नगर इलाके में ठेके से शराब खरीद कर एक खाली प्लॉट में पी थी। इसके कुछ ही देर बाद तीनों की हालत बिगड़ गई। लोगों की सूचना पर स्वजन मौके पर पहुंचे और उन्हें सिविल अस्पताल (Hospital) पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने 40 वर्षीय रिंकू को मृत घोषित कर दिया था, जबकि उसके दोनों दोस्तों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सीएमसी रेफर कर दिया था।