रामनगर में इस योजना ने खोला रोजगार का रास्ता, जानिए कैसे

नैनीताल जिले में पहली बार महिलाएं ऊन से स्वेटर नहीं, बल्कि तरह तरह के टॉयज के साथ ही भगवान बनाकर सरकार की लखपति दीदी योजना के तहत स्वरोजगार से जुड़ गई हैं.

रामनगर में इस योजना ने खोला रोजगार का रास्ता, जानिए कैसे
JJN News Adverties

RAMNAGAR NEWS; आज तक आपने ऊनी धागों से स्वेटर बनते हुए देखे होंगे. नैनीताल जिले में पहली बार महिलाएं ऊन से स्वेटर नहीं, बल्कि तरह तरह के टॉयज के साथ ही भगवान बनाकर सरकार की लखपति दीदी योजना के तहत स्वरोजगार से जुड़ गई हैं. इन महिला समूहों के बनाये हुए ऊनी खिलौनों को कॉर्बेट पार्क आने वाले पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं.
उत्तराखंड में महिलाओं में एक से बढ़कर एक हुनर देखने को मिलते हैं. अक्सर महिलाओं को आपने ऊनी धागों से स्वेटर, मफलर बनाते देखा है. आज हम आपको नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र की ऐसी महिलाओं से मिला रहे हैं, जो पारंपरिक बुनाई से अलग अपने इस हुनर से और भी आधुनिक चीजों को बना रही हैं. रामनगर की रहने वाले महिलाएं अब प्रधानमंत्री लखपति दीदी योजना(Prime Minister Lakhpati Didi Scheme) के तहत समूह से जुड़कर ऊनी धागों से क्रोशिए, मशीन और हाथों की मदद से बच्चों के खिलौने बनाने का काम कर रही हैं. इन खिलौनों को बाजार में लोगों द्वारा भी बेहद पसंद किया जाने लगा है.ग्रामीण योजना मिशन के तहत सोवेनियर दुकान चलाने वाली संचालिका भावना मेहरा कहती हैं कि हमारे महिला समूह की महिलाओं द्वारा टॉयज को क्रोशिया, बुनाई मशीन और हाथों से तैयार किया जा रहा है. हम ऊन से पिकाचु, मारियो, पजल, जोकर, मिस्टर बीन बना रहे हैं तो गणेश जी, राम जी और कृष्ण भगवान जी  के ऊनी टॉयज भी तैयार कर रहे हैं.
भावना ने बताया कि एक टॉयज में 10 ग्राम से 100 ग्राम तक ऊन का इस्तेमाल होता है. खिलौनों के साइज के अनुसार ऊन का ईस्तेमाल होता है. एक टॉय को बनाने में उसकी लंबाई के अनुसार उसमें लागत आती है. जैसे 3 इंच के टॉय में 80 से 100 रुपए की लागत आती है. ऐसे ही 6 इंच के टॉयज बनाने में 200 से 250 रुपए की लागत आती है. 8 इंच लंबाई के टॉयज में 200 से 300 रुपये की लागत आती है
भावना कहती हैं कि हम महिलाएं इन टॉयज को 150 से 1500 रुपये तक में बेचती हैं. भावना बताती हैं कि एक टॉय को तैयार करने में 15 मिनट से आधा घंटे का समय लगता है. 
वहीं सोविनियर में आकर इन खिलौनों को बनाना सीख रही महिलाएं भी कहती हैं कि वह यहां से सीख कर अपना खुद का रोजगार भी करेंगी. इन खिलौनों की खरीदारी करने वाली महिलाएं कहती हैं कि उन्होंने नैनीताल जिले में पहली बार देखा कि ऊन से टॉयज बनाएं जा रहे हैं. पिकाचू, गणेश जी आदि खिलौने यह महिलाएं बना रही हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं और उनके बच्चों को यह टॉयज बहुत पसंद आए.
रामनगर ब्लॉक मिशन की प्रबंधक अधिकारी सरस्वती जोशी कहती हैं कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन यह भारत सरकार का एक ऐसा मिशन है, जिसमें हम स्वयं सहायता समूह में महिला को संगठित करते हैं. सरकार की और से रोजगार करने के लिए इन महिलाओं को मदद दी जा रही है. साथ ही जो काम महिलाएं करना चाहती हैं, उसकी ट्रेनिंग महिलाओं को दी जाती है. सरस्वती जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी(Prime Minister Modi) द्वारा लाई गई लखपति दीदी योजना का लक्ष्य हर महिला को लखपति बनाना है. इसके तहत महिलाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जा रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties