उत्तराखंड..मकान की मरम्मत के दौरान गिरा मलबा, ठेकेदार की मौत..दो मजदूर घायल !!

कोटद्वार में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया मकान की मरम्मत के दौरान खिड़की निकालते समय अचानक गिरे मलबे में दबकर ठेकेदार की मौत हो गई और काम कर रहे दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

उत्तराखंड..मकान की मरम्मत के दौरान गिरा मलबा, ठेकेदार की मौत..दो मजदूर घायल !!
JJN News Adverties

कोटद्वार (Kotdwar) में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया मकान की मरम्मत के दौरान खिड़की निकालते समय अचानक गिरे मलबे में दबकर ठेकेदार की मौत हो गई और काम कर रहे दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

बता दें पदमपुर सुखरो निवासी राकेश नेगी कोटद्वार स्थित कुर्मांचल बैंक में कलेक्शन का काम करते हैं। वो अपने मकान में मरम्मत का काम करवा रहे थे। कोटद्वार के शिब्बूनगर निवासी ठेकेदार नंदकिशोर नौडियाल के साथ श्रमिक सदानंद ,रामचंद्र और मिस्त्री रामशरण काम में जुटे थे। रविवार दोपहर करीब एक बजे दीवार से खिड़की निकालते समय अचानक छत से काफी मलबा नीचे गिर गया। ठेकेदार नंदकिशोर नौडियाल, श्रमिक सदानंद और रामचंद्र मलबे में दब गए। तब मिस्त्री रामशरण पास ही दीवार की चिनाई कर रहा था। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे रामशरण ने घायलों को मलबे से बाहर निकाला। आनन-फानन में तीनों घायलों को बेस अस्पताल (Hospital) लाया गया, जहां उपचार के दौरान नंदकिशोर नौडियाल की मौत हो गई जबकि श्रमिकों के सिर और मुंह पर गंभीर चोट लगी हैं |

JJN News Adverties
JJN News Adverties