उत्तराखंड में साहसिक,आध्यात्मिक, पर्यावरण अनुकूल सरीखी थीम पर शादियां हो सकेंगी। प्रधानमंत्री मोदी के विजन की ओर कदम बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार ने वेड इन उत्तराखंड का फ्रेमवर्क निर्धारित कर दिया है
उत्तराखंड में साहसिक,आध्यात्मिक,पर्यावरण अनुकूल सरीखी थीम पर शादियां हो सकेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के विजन की ओर कदम बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार ने वेड इन उत्तराखंड का फ्रेमवर्क निर्धारित कर दिया है। इसका उद्देश्य उत्तराखंड को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विवाह पर्यटन के लिए एक पसंदीदा डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करना है।
सरकार का मानना है कि उत्तराखंड के सांस्कृतिक आकर्षण के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य और आधुनिक सुविधाएं राज्य को एक प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने में सहायक होंगी | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के निर्देश पर सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने डेस्टिनेशन वेडिंग फ्रेमवर्क जारी कर दिया है। इस पहल को लागू करने के लिए निगरानी रखने, प्रगति का मूल्यांकन करने और चुनौतियों को हल करने के लिए राज्य स्तरीय विवाह पर्यटन विकास समिति का गठन होगा।