uttarakhand latest news: टिहरी बाँध से प्रभावित हो रहे भटकण्डा गाँव के घर, मकान ढहने से ग्रामीणों का जगा खौफ 

उत्तराखंड के टिहरी बाँध(tehri dam) के पास भटकण्डा गाँव(bhatkanda village) में कल रात एक मकान टूट(house collapsed) गया। बाँध के पास होने की वजह से यहाँ के अधिकतम घरों में दरार आ गई है।

uttarakhand latest news: टिहरी बाँध से प्रभावित हो रहे भटकण्डा गाँव के घर, मकान ढहने से ग्रामीणों का जगा खौफ 
JJN News Adverties

उत्तराखंड के टिहरी बाँध(tehri dam) के पास भटकण्डा गाँव(bhatkanda village) में कल रात एक मकान टूट(house collapsed) गया। बाँध के पास होने की वजह से यहाँ के अधिकतम घरों में दरार आ गई है। और कल एक घर के टूटने से ग्रामीणों में खौफ पैदा हो गया है। 


गाँव की प्रधान मधु भट्ट और पूर्व प्रधान प्रदीप भट्ट ने बताया कि कल रात गाँव के एक निवासी राजेंद्र प्रसाद का मकान कमजोर होने की वजह से ढह गया। 


अच्छी खबर ये है कि घर के निवासी बाहर वाले कमरे में थे और मकान पीछे की तरफ से टूटा जिसके चलते किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। घर के सभी निवासी सही सलामत है। 


प्रधान ने बताया कि गाँव के निवासी काफी समय से विस्थापन की मांग कर रहे है लेकिन प्रशासन ने इस बात पर कभी गौर नहीं किया और अब हादसों की शुरुआत होने लगी है तो प्रशासन को थोड़ा ध्यान देने की जरुरत है जिसके लिए उन्होंने डीएम और पुनर्वास निदेशक से गांव का दौरा कर तत्काल पुनर्वास की मांग की है।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties