उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी।
Uttarakhand By-Election Vote Counting Result : उत्तराखंड(Uttarakhand) की दो विधानसभा सीटों(assembly election) पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। मंगलौर सीट(Mangalore seat) पर बसपा विधायक(BSP MLA) के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक(Congress MLA) भाजपा में शामिल हो गए थे। आज इन दोनों सीटों के परिणाम आएंगे।
छह राउंड पूरे- कांग्रेस की बढ़त बरकरार
मंगलौर
कांग्रेस काजी मोहम्मद निजामुद्दीन 23985
भाजपा करतार सिंह भड़ाना 15249
बसपा उबैदुर रहमान 15096
बदरीनाथ
कांग्रेस लखपत बुटोला 13403
बीजेपी राजेंद्र भंडारी 10896