उत्तराखंड.. 3 दिन भारी बारिश के चलते सभी जिलों में हाई अलर्ट, प्रशासन सतर्क!

उत्तराखंड में 18 से 20 अप्रैल तक भारी बारिश और खराब मौसम का अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड.. 3 दिन भारी बारिश के चलते सभी जिलों में हाई अलर्ट, प्रशासन सतर्क!
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather :- उत्तराखंड(Uttarakhand) में 18 से 20 अप्रैल तक भारी बारिश(heavy rain) और खराब मौसम(bad weather) का अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग(India Meteorological Department) और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण  ने देहरादून, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी, ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और अन्य जिलों में खराब मौसम की संभावना जताई है। बता दे 18 अप्रैल को गरज के साथ बिजली और 30 से 40 किमी प्रति घंटा की हवाएँ चल सकती हैं, तो वहीं 19 अप्रैल को कुछ जिलों में ओलावृष्टि(hailstorm) और 70 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाएँ संभावित हैं। इसके साथ ही 20 अप्रैल को अधिकांश जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है।
आपको बता दे USDMA ने सभी जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने, संचार व्यवस्था सक्रिय रखने, और यातायात नियंत्रण और बचाव टीमें तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। पर्यटकों को ऊपरी हिमालयी क्षेत्रों में जाने से रोका गया है तो वही स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करने के निर्देश जारी किए है। । साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वो अनावश्यक यात्रा से बचें, नदियों-नालों से दूर रहें और मौसम अपडेट के लिए प्रशासन से जुड़े रहें। किसी भी आपात स्थिति में SEOC के टोल-फ्री नंबर 1070 पर तुरंत संपर्क करें।

JJN News Adverties
JJN News Adverties