लक्ष्मणझूला नीलकंठ मोटर मार्ग पर पीपीलकोटी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, 10 लोग हादसे में गंभीर बताए जा रहे है ।
Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) राज्य में सड़क हादसे(road accident) कम होने का नाम नहीं ले रहे। आए दिन हो रहे इन सड़क हादसों में ना जाने कितने लोग अपनी जान गवा देते है । एक और दुखद घटना राज्य के टिहरी गढ़वाल(tihri gadhwal) जिले से सामने आ रही है लक्ष्मणझूला(lakshman jhula) नीलकंठ मोटर मार्ग पर पीपीलकोटी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई।
इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में सवार दस अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुचीं पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन(rescue operation) चलाकर घायलों को ऋषिकेश एम्स(rishiskesh AIIMS) में भर्ती कराया है
ये घटना रविवार करीब 3.30 बजे की है । रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर(rudurpur udhamsingh nagar ) के रहने वाला एक परिवार नीलकंठ दर्शन के लिए जा रहे थे।वाहन में 13 लोग सवार थे। लेकिन पीपलकोटी से करीब दो किमी पहले वाहन अनियंत्रित हो गया और 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया। वाहन के पीछे से आ रही राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क अंतर्गत गौहरी रेंज की वन टीम ने वाहन को खाई में गिरता देखा। जिसके बाद वन कर्मचारियों ने आसपास के लोगों और थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुची टीम और वन कर्मचारियों की मदद से घायलों को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया। चिकित्सकों ने अस्पताल में दो मासूम और एक युवती को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा अन्य घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर एम्स(AIIMS) रेफर कर दिया।