उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में तापमान बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोगों को दोपहर के समय में ही तेज धूप महसूस हो रही है. बीते चार दिनों से उत्तराखंड के सभी जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है.
Uttarakhand Weather:- उत्तराखंड(Uttarakhand ) के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में तापमान बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोगों को दोपहर के समय में ही तेज धूप महसूस हो रही है. बीते चार दिनों से उत्तराखंड के सभी जिलों में मौसम शुष्क(weather dry) बना हुआ है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) के पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार सभी जिलों में बीते रोज की तरह मौसम शुष्क ही बना रहेगा, जिसके चलते कई क्षेत्रों में तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. मैदानी क्षेत्रों में भी हर दिन तापमान में वृद्धि हो रही है. आलम यह है कि बाजारों में भी पेय पदार्थों की अच्छी खासी डिमांड देखने को मिल रही है. आने वाले कुछ दिनों में राज्य के किसी भी हिस्से में हल्की बूंदाबांदी की भी कोई गुंजाइश नहीं है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि लगातार मौसम शुष्क होने के कारण तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. दो अप्रैल को देहरादून का मौसम बीते रोज की तरह साफ रहेगा. दून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मंगलवार को भी राज्य के सभी जिलों में मौसम साफ रहा. पहाड़ों में भी तेज धूप हो रही है लेकिन सुबह-शाम हल्की ठंडक महसूस हो रही है. बढ़ती तपिश के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. बाजारों में भी दोपहर के समय मई-जून की तरह सन्नाटा दिखाई दे रहा है. लोगों को अप्रैल माह में ही महसूस हो रही गर्मी के कारण आने वाले महीनों को लेकर डर सता रहा है.
देहरादून(Dehradun) का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.8 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान(maximum temperature) 24.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 123 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है. यह चिंताजनक संकेत है, खासकर उन लोगों के लिए जो सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं.