उत्तराखंड को मंगलवार को भारी बारिश से राहत मिली, ऐसे में राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को चंपावत और नैनीताल जिलों में भारी बारिश होने की संभावना के संबंध में येलो अलर्ट जारी किया है
Uttarakhand Weather :- उत्तराखंड(Uttarakhand) को मंगलवार को भारी बारिश(Heavy Rain) से राहत मिली, हालांकि राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन(Landslide) की खबरें सामने आईं।ऐसे में राज्य मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) ने बुधवार को चंपावत(Champawat) और नैनीताल(Nainital) जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना के संबंध में येलो अलर्ट(Yellow Alert) जारी किया है । वहीं उधम सिंह नगर(Udham Singh Nagar) के बनबसा(Banbasa) और खटीमा(Khatima) क्षेत्र में भी आज स्कूलों में जल भराव(Water logging) के चलते बच्चों की छुट्टी की गई है।ऐसे में इन सब के बीच देहरादून(Dehradun) में भी भारी बरसात को लेकर मौसम विभाग(Weather Department) ने चेतावनी जारी की है।
जानकारी के मुताबिक पर्वतीय जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली और तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, आज हरिद्वार(Haridwar) और उधम सिंह नगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ आंधी आने की संभावना है। इसके अलावा, देहरादून, पौडी(Pauri), नैनीताल और चंपावत जिलों में अधिकांश स्थानों के साथ टिहरी, अल्मोडा, बागेश्वर, पिथोरागढ़ और उधम सिंह नगर जिलों में कई स्थानों पर और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश / गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।इसके अलावा राज्य की अस्थायी राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है।वहीं कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ एक या दो दौर की बारिश होने की संभावना है। आपको बता दे कि आज देहरादून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान(Minimum Temperature) 34 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। जबकि मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान देहरादून में 33.8 डिग्री सेल्सियस और 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा था , जबकि पंतनगर(Pantnagar) में 35.6 डिग्री सेल्सियस और 23.4 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर(Mukteshwar) में 24.1 डिग्री सेल्सियस और 15 डिग्री सेल्सियस और नई टिहरी में 25.8 डिग्री सेल्सियस और 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।