टिहरी के चिन्यालीसौड़-स्यांसू पुल मोटर मार्ग से एक खबर आ रही है जहा एक आल्टो कार टिहरी झील में समा गई। ये घटना देर रात की है जहा कार में उस वक्त स्यांसू गांव के प्रधान के अलावा तीन लोग सवार थे।
उत्तराखण्ड से आए दिन सड़क हादसो के मामले सामने आते है वही अब एक मामला टिहरी के चिन्यालीसौड़-स्यांसू पुल मोटर मार्ग से आ रहा है जहा एक आल्टो कार टिहरी झील में समा गई। ये घटना देर रात की बताई जा रही है जहा कार में उस वक्त स्यांसू गांव के प्रधान के अलावा तीन लोग सवार थे। उसी रात इस घटना की सूचना पुलिस और sdrf को दी गई जिसके बाद सर्च आपरेशन शुरू किया गया। जानकारी के अनुसार ये लोग कल शाम स्यांसू पुल से बल्डोगी की ओर आ रहे थे।
बताया जा रहा है कि कार में टिहरी जनपद के स्यांसू गांव के प्रधान शीशपाल,दरवालगांव निवासी सोनवीर उर्फ सोनू तथा टिहरी के ल्वारका निवासी शेर सिंह तथा टिहरी के सुनार गांव निवासी सोनू सवार थे वही देर रात उनकी कार टिहरी झील में गिर गई।