टिहरी में भारी बारिश से बालगंगा नदी में आई बाढ़, प्रशासन और एसडीआरएफ रवाना

उत्‍तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गुरुवार बारिश ने कहर बरपा दिया। टिहरी में गुरुवार रात को भारी बा‍रिश हुई। जिससे वहां नदी-नाले उफान पर आ गए।

टिहरी में भारी बारिश से बालगंगा नदी में आई बाढ़, प्रशासन और एसडीआरएफ रवाना
JJN News Adverties

उत्‍तराखंड (Uttarakhand) के पहाड़ी इलाकों में गुरुवार बारिश ने कहर बरपा दिया। टिहरी (Tehri) में गुरुवार रात को भारी बा‍रिश हुई। जिससे वहां नदी-नाले उफान पर आ गए और बाढ़ के हालात उत्पन्‍न हो गए। कई गांवोंं में गोशाला क्षतिग्रस्‍त हुई हैं। प्रशासन की टीम व एसडीआरएफ (SDRF) मौके पर पहुंच रहे हैं।

भिलगंना प्रखंड के बूढ़ाकेदार में पट्टी थाती के गैंवाली गांव के ऊपर हुई भारी बारिश से बालगंगा नदी में भारी बाढ़ आ गई । जिससे ग्राम गैंवाली, तोली, जखाणा, विसन, तिनगढ, और बूढ़ाकेदार तक ग्रामीणों की सैकड़ों कृषि भूमि को भारी नुकसान हुआ है। बूढ़ाकेदार (Budha Kedar) में ग्रामीण मनमोहन रावत का चार आवासीय मकान शौचालय व कीचन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है |भयभीत ग्रामीणों ने किसी तरह से भाग कर जान बचाई है साथ ही चार गांवों को जोड़ने वाला विनायखाल जखाना मोटर मार्ग तीन से चार किमी तक ध्वस्त हो गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties