उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां झील से एक लाश बरामद हुई है जिसकी अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है।
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां झील से एक लाश बरामद हुई है जिसकी अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह कोटि कॉलोनी के वाटर फ़िल्टर के पास झील में एक शव दिखाई दिया जिसकी सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट कोटी कॉलोनी से मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर के नेतृत्व में टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को झील से बाहर निकाला। जिसके बाद शव को देख के ऐसा लग रहा था की ये लाश 2-3 दिन पुरानी है। एसडीआरएफ टीम द्वारा मोटर बोट की सहायता से शव को झील से बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया और जिला पुलिस को सोंपा गया। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है और ये पता लगाने की पूरी कोशिश कर रही है कि ये शव किसका है।