उत्तराखंड में गुलदार का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। 54 साल के राजेंद्र सिंह को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया।
उत्तराखंड में गुलदार का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गुलदार के इस आतंक से राज्य में काफी हंगामा बरपा हुआ है। एक ताजा मामला टिहरी से सामने आ रहा है , जहा 54 साल के राजेंद्र सिंह को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। जानकारी के अनुसार सुबह जब राजेंद्र सिंह अपने ओपन घर के खेत में कुछ काम से गए तो गुलदार ने उन पर झपटा मार जंगल में घसीट ले गया, वही ग्रामीणों ने जब घर के बाहर खून देखा तो राजेंद्र सिंह की तलाश करने लगे। तलाशी के बाद राजेंद्र सिंह का शव घर से करीब 200 मीटर दूर खाई में मिला।
मौके पर पहुंची जिलाधिकारी ने वस्तु स्थिति समझते हुए वन विभाग से तुरंत पिंजरा लगाकर आदमखोर से सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। इस घटना से ग्रामीणों में काफी डर और रोष बना हुआ है। जिलाधिकारी टिहरी ईवा आशीष श्रीवास्तव ग्राम पासर पहुंची और मृतक राजेंद्र के परिजनों से मिली और उनके परिवार के सदस्यों को हर संभव सहायता प्रदान करने का वादा भी किया। साथ ही वन अधिकारी को आदमखोर तेंदुआ पकड़ने के निर्देश दिए।