Latest Uttarakhand News : गढ़वाल विश्वविद्यालय में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

गढ़वाल विवि में देर शाम कॉलेज युद्ध स्थल में तब्दील हो गया छात्र संघ के पदाधिकारी पेट्रोल की बोतलों को लेकर डीएसडब्ल्यू बिल्डिंग में चढ़ गए और वहां आत्मदाह करने की चेतावनी छात्रो ने विवि प्रसासन को दी

Latest Uttarakhand News : गढ़वाल विश्वविद्यालय में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
JJN News Adverties

श्रीनगर में गढ़वाल विवि (Garhwal University) में देर शाम कॉलेज युद्ध स्थल में तब्दील हो गया यहां छात्र संघ के पदाधिकारी पेट्रोल (Petrol) की बोतलों को लेकर डीएसडब्ल्यू बिल्डिंग (DSW Building) में चढ़ गए और वहां आत्मदाह (Suicide) करने की चेतावनी छात्रो ने विवि प्रसासन को दी है  विवि प्रशासन ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे। 

जानकारी के मुताबिक छात्र नेताओं का आरोप है कि वार्षिकोत्सव (Annual Function) को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन अपने मनमाने तौर पर कार्यक्रमों का करवा रहा है। छात्र नेताओं का कहना है कि इस मामले को लेकर छात्र संघ पदाधिकारियों के वार्ता किए बिना ही कार्यक्रम का स्थान चयनित कर रूपरेखा तैयार की गई है। उन्होने कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने वार्षिकोत्सव को छात्रों की मांग के अनुरूप नहीं करवा तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। 

वही, छात्रो को मनाने के लिए विवि के उच्च अधिकारियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी कॉलेज में मोजूद था लेकिन छात्रो ने किसी की भी नही मानी इस दौरान छात्र नेता विवि प्रासासन के खिलाफ नारे बाजी भी कर रहे थे।इस सब के बीच छात्रो ने छत पर जाने वाले रास्ते की ग्रिलो में ताले भी लगा दिए जिससे कोई भी अधिकारी ऊपर आके उन्हें जबरन नीचे ना उतार दे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties