टिहरी गढ़वाल जिले में भालू ने दो लोगों पर हमला किया.इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं एक युवक की खुद को बचाने के चक्कर में टांग टूट गई
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले मे एक भालू ने एक महिला पर हमला कर दिया. नरेंद्र नगर विकासखंड के दोगी पट्टी इलाके के मिंडाथ देवतासैंण गांव की रहने वाली भनदूरा देवी घास काटने और बकरी चराने के लिए खेतों में गई थी. उस वक्त वहां पास ही में एक 25 साल का सोहन सिंह दवांण नाम का युवक भी काम कर रहा था, तभी अचानक झाड़ियों में से निकल कर एक भालू ने महिला पर हमला कर दिया. इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस के बाद जब सोहन सिंह ने भालू को भगाने की कोशिश की तो भालू उस पर हमला करने के लिए उसकी ओर आने लगा. भालू से अपने आपको बचाने के लिए सोहन सिंह खाई में कूद गया. इस वजह से उसकी एक टांग टूट गई. भालू के चुंगल से छूटे सोहन सिंह और भनदूरा देवी किसी तरह अपने घर पहुंचे. गांव वालों ने दोनों को 108 की मदद से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है.