Latest Uttarakhand News: टिहरी मे अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार,तीन लोगों की मौके पर हुई मौत!

टिहरी के तहसील नरेंद्रनगर आगरखाल कुसरेला मोटर मार्ग ग्राम सलडोगी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी । वही हादसे के दौरान कार मे 3 लोग सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी ।

Latest Uttarakhand News: टिहरी मे अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार,तीन लोगों की मौके पर हुई मौत!
JJN News Adverties

Accident News: सड़क सुरक्षा(road safety) के तमाम दावों के बावजूद उत्तराखंड(uttarakhand) की सड़कों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शायद ही साल का कोई महीना हो, जब ऐसे हादसे न हो । राज्य की ग्रामीण सड़कें तो बेहद घातक और जानलेवा साबित हो रही हैं। सड़कों हादसों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाते हैं, वह चिंता में डालते हैं। इसी क्रम मे  राज्य से एक और एसी ही सड़क दुर्घटना की  खबर सामने आई है जहां 3 लोगों की मौत भी हो गई। 


आपको बता दे टिहरी(tehri) के तहसील नरेंद्रनगर आगरखाल कुसरेला मोटर मार्ग(Narendranagar Agarkhal Kusrela Motor Road) ग्राम  सलडोगी(Saladogi) के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी । वही  हादसे के दौरान कार मे 3 लोग सवार थे, जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। बता दे मरने वालों मे फकोट निवासी 52  वर्षीय दीवान सिंह(Diwan Singh), कसमोली(kasmoli) निवासी 37 वर्षीय सतीश सिंह(satish singh) और आगर(aagar) निवासी 57 वर्षीय कुँवर सिंह(kunwar singh) शामिल है। 

वही जब स्थानीय लोगों को इस हादसे कि खबर मिली तो लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी । वही हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन(police administration) की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई । 

वही आंकड़ों की मानें तो हर दिन सड़क हादसों की वजह से तीन लोगों की मौत हुई है । जबकि प्रतिदिन तीन लोग इन हादसों में घायल होते हैं । बीते पांच सालों के डेटा के आधार पर देखें तो मरने वाले लोगों की संख्या में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जो चिंताजनक है । 

JJN News Adverties
JJN News Adverties