टिहरी जिले से एक दुखद घटना सामने आ रही है जहां टिहरी डैम का काम कर रहे एचसीसी कंपनी के मजदूर के ऊपर मशीन गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई है।
टिहरी (Tehri) जिले से एक दुखद घटना सामने आ रही है जहां टिहरी डैम का काम कर रहे एचसीसी (HCC) कंपनी के मजदूर के ऊपर मशीन गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। टिहरी डैम (Tehri Dam) के फेस टू में 1000 मेगावाट उत्पादन क्षमता की निर्माणाधीन टनल में ये हादसा हुआ ।
मिली जानकारी के अनुसार नई टनल का निर्माण एचसीसी कंपनी की ओर से किया जा रहा है ऐसे मे निर्माण करते हुए , रात के समय डाउनस्ट्रीम सर्च सॉफ्ट चेंबर (Downstream search soft chamber) नंबर 7 में कंक्रीट बाकेट के अचानक नियंत्रण खोने के कारण गिर गया । जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई । हादसा इतना भयंकर था कि मशीन तेजी के साथ मजदूर के ऊपर गिरी और मजदूर का हाथ कटकर दो हिस्से में बंट गया | घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की ओर से पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कारवाई की गई |