एक महिला न्यूज़ एंकर ने अपनी हाथ की नस काटकर और उसकी विडिओ बनाकर अपने पति को भेजी . जिसके बाद पति ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी
वैसे तो छोटे मोटे झगड़े हर परिवार में होते है लेकिन जब झगडे ज़्यदा आग पकड़ने लगे तो वो किसी भी हद तक जा सकता है चाहे इंसान कितना भी पड़ा लिखा और समझदार क्यों न हो. ऐसी ही एक खबर मुनि की रीति से सामने आ रही है जहा एक महिला न्यूज़ एंकर ने अपनी हाथ की नस काटकर और उसकी विडिओ बनाकर अपने पति को भेजी . जिसके बाद पति ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी छानबीन कर तपोवन में एक होटल से ढूंढ कर महिला एंकर को अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचाई जिसके बाद महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक मुनी की रेती पुलिस को बृजेश श्रीवास्तव नाम के एक व्यक्ति ने फोन करके इस बात की सूचना दी थी कि एक टीवी चैनल में न्यूज़ एंकर के पद पर कार्यरत महिला ने तपोवन में एक होटल में अपने हाथों की नस काट ली है जिसके बाद पुलिस होटल में पहुंची और लहूलुहान हालत में मिली महिला को ऋषिकेश के राज्य अस्पताल में पहुंचाया। बताया जा रहा है कि यह न्यूज़ एंकर अपने पति से झगड़ कर उन्हें बिना बताए दिल्ली से मुनि की रेती आई थी और यहां एक होटल में रहते हुए उसने शनिवार की रात अपने हाथों की नस काटी और उसका वीडियो बनाकर अपने पति को भेज दिया न्यूज़ चैनल के अधिकारी से इस संबंध में सूचना मिलने के बाद तत्काल मुनी की रेती थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई जिस पर ऐश्वर्या नाम की न्यूज़ एंकर की जान बचाई गई