पति से झगड़ कर दिल्ली से आई मुनि की रेती, काटी हाथ की नस 

एक महिला न्यूज़ एंकर ने अपनी हाथ की नस काटकर और उसकी विडिओ बनाकर अपने पति को भेजी . जिसके बाद पति ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी

पति से झगड़ कर दिल्ली से आई मुनि की रेती, काटी हाथ की नस 
JJN News Adverties

वैसे तो छोटे मोटे झगड़े हर परिवार में होते  है लेकिन जब झगडे ज़्यदा आग पकड़ने लगे तो वो किसी भी हद तक जा सकता है चाहे इंसान कितना भी पड़ा लिखा और समझदार क्यों न हो. ऐसी ही एक खबर मुनि की रीति से सामने आ रही है जहा एक महिला न्यूज़ एंकर ने अपनी हाथ की नस काटकर और उसकी विडिओ बनाकर अपने पति को भेजी . जिसके बाद पति ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी छानबीन कर तपोवन में एक होटल से ढूंढ कर महिला एंकर को अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचाई जिसके बाद महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. 
जानकारी के मुताबिक मुनी की रेती पुलिस को बृजेश श्रीवास्तव नाम के एक व्यक्ति ने फोन करके इस बात की सूचना दी थी कि एक टीवी चैनल में न्यूज़ एंकर के पद पर कार्यरत महिला ने तपोवन में एक होटल में अपने हाथों की नस काट ली है जिसके बाद पुलिस होटल में पहुंची और लहूलुहान हालत में मिली महिला को ऋषिकेश के राज्य अस्पताल में पहुंचाया।  बताया जा रहा है कि यह न्यूज़ एंकर अपने पति से झगड़ कर उन्हें बिना बताए दिल्ली से मुनि की रेती आई थी और यहां एक होटल में रहते हुए उसने शनिवार की रात अपने हाथों की नस काटी और उसका वीडियो बनाकर अपने पति को भेज दिया न्यूज़ चैनल के अधिकारी से इस संबंध में सूचना मिलने के बाद तत्काल मुनी की रेती थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई जिस पर ऐश्वर्या नाम की न्यूज़ एंकर की जान बचाई गई 

 

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties