Tehri: ऋषिकेश-चम्बा हाईवे पर हादसा, आईटीबीपी जवानों से भरी बस पलटी

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव ड्यूटी से लौट रही आईटीबीपी जवानों से भरी बस ताछिला के पास पलट गई। ऋषिकेश-चम्बा नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ। सात जवान घायल हुए हैं जबकि अन्य सभी जवान सुरक्षित हैं।

Tehri:  ऋषिकेश-चम्बा हाईवे पर हादसा, आईटीबीपी जवानों से भरी बस पलटी
JJN News Adverties

Tehri: जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir) विधानसभा चुनाव ड्यूटी से लौट रही आईटीबीपी जवानों(itbp jawans) से भरी बस ताछिला के पास पलट गई। ऋषिकेश-चम्बा नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ। सात जवान घायल हुए हैं जबकि अन्य सभी जवान सुरक्षित हैं। बस ऋषिकेश(Rishikesh) से उत्तरकाशी(Uttarkashi) की ओर जा रही थी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों और लंबा जाम लग गया।नरेंद्र नगर स्थित श्री देव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय(Government Sub District Hospital) में घायलों को लाया गया। जहां पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल नेगी के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीमों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। आईटीबीपी के जवानों के साथ मेडिकल टीम(medical team) के सदस्य अजय एवं मिलन ने बताया कि उनकी टीम द्वारा घटना स्तर पर ही घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties