Latest Uttarakhand News : 13 जिलों में टिहरी गढ़वाल आया पहले स्थान पर

टिहरी गढ़वाल के लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है , विकास कार्यों में उत्तराखंड के 13 जिलों में अव्वल आया है टिहरी जिला

Latest Uttarakhand News : 13 जिलों में टिहरी गढ़वाल आया पहले स्थान पर
JJN News Adverties

टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) के लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है , विकास कार्यों में उत्तराखंड (Uttarakhand) के 13 जिलों में अव्वल आया है टिहरी जिला।  दरहसल सरकार ने उत्तराखंड के सभी 13 जिलों का 20 सुकत्री व्यवस्थाओं के आधार पर आँकलं किया था , जिसमे टिहरी जिले को पहला स्थान मिला है । इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार (Chief Development Officer Tehri Garhwal Manish Kumar) ने जनपद के सभी लोगों को बधाई दी है । 
आपको बता दें कि किस जनपद में कितना विकास कम हुआ है ये देखने के लिए सरकार ने एक आँकलं किया था , विकास कार्यों की सूची में गरीबी हटाओ, जन शक्ति, किसान मित्र, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, शुद्ध पेयजल, जन-जन का स्वास्थ्य, सबके लिए शिक्षा सहित अनुसूचित जाति , जनजाति, अल्पसंख्यक और अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला कल्याण, बाल कल्याण, युवा विकास, बस्ती सुधार, पर्यावरण सुरक्षा एवं वन वृद्धि, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण सड़क, ग्रामीण ऊर्जा, पिछड़ा क्षेत्र विकास और ई-शासन जैसे कार्य थे और जब इन सब कार्यों का आँकलं किया गया तो तहरी जनपद सबसे अच्छा साबित हुआ । मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों तक इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन करने के लिए पर्याप्त मार्गदर्शन दिया गया था , जिससे जनपद के लोगों को इन योजनाओं का पर्याप्त लाभ प्राप्त हुआ है । उन्होंने ये भी कहा की उत्तराखंड राज्य विकास की ओर को कदम बढ़ा रहा है और ऐसे में तहरी सभी जनपदों में अव्वल दर्जे पर आना सभी जनपद वासियों और क्षेत्र के अधिकारियों के लिए गर्व की बात है 

JJN News Adverties
JJN News Adverties