उत्तराखंड के टिहरी जिले में घनसाली के चमियाला के पास देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
Tehri: उत्तराखंड(Uttarakhand) के टिहरी जिले में घनसाली(Ghansali) के चमियाला के पास देर शाम दर्दनाक हादसा(
tragic accident) हो गया। एक यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जानकारी के अनुसार घटना के वक्त वाहन में 20 लोग सवार थे। यह सभी लोग भागवत कथा सुनकर वापस आ रहे थे। लोदस गांव के पास अचानक वाहन अनियंत्रित(vehicle out of control) होकर खाई में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। अन्य 12 लोग सकुशल बच निकले हैं। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है।