उत्तराखंड से जुड़ी आज सुबह की दो बड़ी खबरें 

उत्तराखंड से इस वक्त दो बड़ी खबरें सामने आ रही हैं | पहली खबर भूकंप से जुड़ी हुई है , दूसरी खबर टिहरी जिले से सामने आई है यहाँ कौड़ियाल के पास श्रद्धालुओं से भरी एक बस पलट गई

उत्तराखंड से जुड़ी आज सुबह की दो बड़ी खबरें 
JJN News Adverties

उत्तराखंड (Uttarakhand) से इस वक्त दो बड़ी खबरें सामने आ रही हैं | पहली खबर भूकंप से जुड़ी हुई है | भूकंप (Earthquake) के ये झटके पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले में आज तड़के 6:43 पर महसूस किए गए | रिक्टर स्केल (Richter scale) पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है | भूकंप के इन झटकों के बाद इलाके में हड़कंप मच गया |अचनाक धरती हिलने से लोग घबरा गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए | इस दौरान गनीमत की बात ये रही की किसी भी प्रकार की जनहानी की सूचना नहीं है |

दूसरी खबर टिहरी (Tehri) जिले से सामने आई है यहाँ कौड़ियाल के पास श्रद्धालुओं से भरी एक बस पलट गई | सुबह-सुबह बस पलटने से मौके पर चीख-पुकार मच गई | इस हादसे की सूचना के बाद एसडीआरएफ(SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और प्राथमिक उपचार शुरू किया। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि श्रद्धालुओं से भरी एक बस बद्रीनाथ से वापस लौटते समय कौड़ियाला के पास ब्रेक फैल होने से रोड पर ही पलट गई | इस सूचना पर उपनिरीक्षक नीरज चौहान(Sub Inspector Neeraj Chauhan) के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए घटना में घायल हुए लोगों को प्राथमिक उपचार दिया । फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties