Uttarakhand News: कॉलेज कैंटीन के खाने में मिले कीड़े, 4 छात्राओं की बिगड़ी तबियत

Tehri News: उत्तराखंड(uttarakhand) के टिहरी(tehri) स्थित हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज(thdc hydro engineering college) के छात्रावास(hostel) से एक बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है।

Uttarakhand News: कॉलेज कैंटीन के खाने में मिले कीड़े, 4 छात्राओं की बिगड़ी तबियत
JJN News Adverties

Tehri News: उत्तराखंड(uttarakhand) के टिहरी(tehri) स्थित हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज(thdc hydro engineering college) के छात्रावास(hostel) से एक बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। यहाँ कैंटीन का खाना खाने से 4 छात्राएं बीमार हो गई थी। 
जिसके बाद कुछ छात्राओ ने जाकर कॉलेज कैंटीन(college canteen) की तलाशी ली तो वहा खाद्य पदार्थो में कीड़े मिले साथ ही कुछ सामग्रियां एक्सपायरी डेट(expiry date) की थी। छात्राओं ने कीड़े वाले खाने का वीडियो वायरल(video viral) कर दिया था। 

जानकारी के मुताबिक़ टिहरी के हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए तीन अलग-अलग कैंटीन चलाई जाती हैं। बताया जा रहा है कि कैंटीन में भोजन करने के बाद चार छात्राएं बीमार हो गई थीं। खाद्य पदार्थों में कीड़े का वीडियो वायरल कर छात्राओं ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन और कैंटीन संचालक से की। साथ ही कैंटीन की रसोई में उन्हें खाद्य पदार्थों में कीड़े मिलने की बात भी बताई। लेकिन कॉलेज प्रशासन ने भी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। इतना ही नहीं खाद्य सुरक्षा विभाग(food safety department) और जिला प्रशासन(district administration) को इसकी भनक तक नहीं लगने दी। 

इसके बाद छात्राओं ने अपने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों की ओर से शिकायत मिलने पर कल खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कैंटीन से 12 खाद्य पदार्थों के सैंपल(food samples) लिए। बताया जा रहा है कि टीम ने कैंटीन में गंदगी होने पर कैंटीन संचालकों और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन को नोटिस भी थमाया। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कैंटीन संचालकों, छात्र-छात्राओं, शिक्षक और कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए है। और फिलहाल मामले की कार्यवाई की जा रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties