Latest Uttarakhand News: टिहरी(tehri) में एक महिला के पहाड़ी से गिरकर मौत होने का मामला सामने आया है।
Latest Uttarakhand News: टिहरी(tehri) में एक महिला के पहाड़ी से गिरकर मौत होने का मामला सामने आया है। बता दे कि कल एक कार केदारनाथ(kedarnath) से ऋषिकेश(rishikesh) की ओर आ रही थी। इसी बीच किसी कारण देर शाम कार सवार कौड़ियाला के पास विश्राम के लिए रुक गए। बताया जा रहा है कि एक महिला कार से उतर कर सड़क किनारे खड़ी ही हुई थी कि अचानक से उसका पाँव फिसल गया। जिससे वह गहरी खाई मे जा गिरी।
इस दौरान महिला के खाई मे गिरने की सूचना से आस पास के इलाके मे हड़कंप मच गया। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस और sdrf को दी गई । वहीं सूचना पर पहुंची SDRF की टीम ने देर शाम ही रेस्क्यू शुरू किया। लेकिन महिला का कुछ पता नहीं लग पाया। पुलिस ने बताया कि सुबह रेस्क्यू और सर्च आपरेशन(search operation) में महिला का शव बरामद कर लिया गया है। जिसकी शिनाख्त मुरादाबाद(moradabad) निवासी 28 साल की प्रियंका के रूप मे हुई है। इस दौरान पुलिस ने महिला के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । और आगे की कारवाई शुरू कर दी है।