Uttarakhand News : भाई है भारतीय सेना में कप्तान,अब बहन बनी वायु सेना में फ्लाइंग अफसर !

अब पौड़ी गढ़वाल जिले के रणस्वा गांव निवासी सोनाली बिष्ट भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बन गई है। बेटी की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।

Uttarakhand News : भाई है भारतीय सेना में कप्तान,अब बहन बनी वायु सेना में फ्लाइंग अफसर !
JJN News Adverties

Uttarakhand News: देवभूमि की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। एक दौर था जब पहाड़ की बेटियां सिर्फ पहाड़ों तक ही सीमित रह जाती है। लेकिन राज्य गठन के बाद पहाड़ की बेटियों ने अपनी प्रतिभा का ऐसा डंका बजाया कि देश ही नहीं विदेश मेें भी उनकी जमकर तारीफ हुई। क्रिकेट के मैदान से लेकर बाॅलीवुड तक बेटियों ने देवभूमि का नाम रोशन किया।


वहीं देश सेवा में हमेशा ही अव्वल रहे उत्तराखंड(uttarahand) को बीते सालों से बेटियों ने और आगे बढ़ाने का काम किया। अब पौड़ी गढ़वाल(pauri garhwal) जिले के रणस्वा गांव(Ranaswa Village) निवासी सोनाली बिष्ट भारतीय वायुसेना(Indian Air Force) में फ्लाइंग अफसर(flying officer) बन गई है। बेटी की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।


आपको बता दे कि सोनाली बिष्ट(sonali bisht) वायुसेना में कमीशन प्राप्त कर फ्लाइंग अफसर बनी है। सोनाली की मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के रणस्वा गांव निवासी है। वर्तमान में सोनाली का परिवार कोटद्वार(kotdwar) क्षेत्र  में रहता है। सोनाली के पिता हसवंत सिंह बिष्ट भारतीय सेना से सेवानिवृत्त है। उनके दादा भोपाल सिंह बिष्ट, नाना सूबेदार मोहन सिंह नेगी भी सेना में रहकर मां भारती की सेवा कर चुके हैं। जबकि बड़े भाई शुभम बिष्ट भी भारतीय सेना(indian army) में कार्यरत हैं और वर्तमान में उनकी तैनाती बतौर कैप्टन अलवर राजस्थान(Alwar Rajasthan) में है। ऐसे में अब बेटी का चयन सेना में होने पर घर में खुशी का माहौल है।


सोनाली ने शुरूआती शिक्षा कोटडीढांग(kotdidhang) के ज्ञानोदय विद्यालय(Jnanodaya Vidyalaya) से की , जबकि 12वीं की पढ़ाई डीएवी कॉलेज(dav college) से की है। इसके बाद सोनाली ने बीटेक किया। फिर उन्होंने एक वर्ष तक विप्रो(wipro) में जाब की। साल 2020 में उनका चयन फ्लाइंग अफसर के लिए हो गया, जिसके बाद AFTC से दो साल का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय वायुसेना सेना में शामिल हो गई।

JJN News Adverties
JJN News Adverties