गुलदार के हमले में एक मासूम की मौत हो गई है। प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार जनपद टिहरी में ग्राम पंचयात पूर्वाल में घर के आंगन में खेल रहे तीन साल के मासूम बच्चे को गुलदार उठा कर ले गया
Uttarakhand News:- गुलदार(Guldar) के हमले में एक मासूम की मौत हो गई है। प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार जनपद टिहरी में ग्राम पंचयात पूर्वाल में घर के आंगन में खेल रहे तीन साल के मासूम बच्चे को गुलदार उठा कर ले गया और अपना निवाला बना लिया। ग्रामीणों की काफी खोजबीन के बाद मासूम का शव(innocent body) 100 मीटर दूर झाड़ियों से बरामद हुआ।ग्राम प्रधान संजय तिवारी(Village head Sanjay Tiwari) ने बताया की राज(03) अपने भाई बहनों के साथ आंगन में खेल रहा था। वह खेलते-खेलते घर के पीछे चला गया। तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने उसपर हमला कर दिया और उसे उठाकर ले गया। उसकी मां ने जब काफी देर खोजबीन की तो मासूम का पता नहीं चला,जिसके बाद आसपास के लोग वहां आ गए।
लोगों ने देखा कि घर के पीछे के रास्ते में खून के धब्बे थे। जिसके बाद डान गेरा तोक में झाड़ियों में बच्चे का शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। बताया जा रहा है की वन विभाग की टीम द्वारा मोके पर पौहंच गई। जांच की गयी है।