Uttarakhand Police: उत्तराखंड पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव,आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले !

उत्तराखंड पुलिस महकमे में बुधवार को बड़ा फेरबदल हुआ। शासन ने आठ पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं।

Uttarakhand Police: उत्तराखंड पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव,आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले !
JJN News Adverties

Uttarakhand: उत्तराखंड पुलिस(uttarakhand police) महकमे में बुधवार को बड़ा फेरबदल हुआ। शासन ने आठ पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं। शासन ने राजधानी समेत चार जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं। अजय सिंह(ajay singh) को देहरादून(dehradun) का पुलिस कप्तान बनाया गया है, उनकी जगह हरिद्वार(haridwar) में चमोली(chamoli) के पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल(pramendra dobhal) को भेजा गया है। कुमाऊं रेंज के आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे(Kumaon Range IG Dr. Nilesh Anand Bharane) का भी ट्रांसफर किया गया है। उनके स्थान पर डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत(DIG Dr. Yogendra Singh Rawat) को कुमाऊं रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। शासन ने बुधवार रात को आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। जिसमें चार जिलों के कप्तान और कुमाऊं रेंज में फेरबदल हुआ है। देहरादून के पुलिस कप्तान को डीआईजी इंटेलीजेंस(DIG Inteligence) बनाया गया है। नैनीताल के पुलिस कप्तान पंकज भट्ट को 46वीं बटालियन पीएसी(46th Battalion PAC) का कमांडेंट बनाया गया है। जबकि, नैनीताल की जिम्मेदारी अब आईपीएस प्रह्लाद सिंह मीणा(IPS Prahlad Singh Meena) देखेंगे। इसके साथ ही एसपी यातायात हरिद्वार रेखा यादव(SP Traffic Haridwar Rekha Yadav) को चमोली का पुलिस कप्तान बनाया गया है। बता दें कि चमोली पुलिस कप्तान रहे प्रमेंद्र डोबाल इसी साल आईपीएस प्रमोट हुए हैं। उन्हें अब प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण जिलों में से एक हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties