उत्तराखंड: यहां 3 लाख 50 हजार की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार।

टिहरी जिले के मुनिकीरेती में पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से डेढ़ किलो चरस बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रही है।

उत्तराखंड: यहां 3 लाख 50 हजार की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार।
JJN News Adverties

टिहरी: टिहरी जिले की मुनिकीरेती पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से टीम ने डेढ़ किलो चरस बरामद की है। चरस की कीमत तीन लाख 50 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने इस बड़ी सफलता पर संयुक्त टीम को शाबाशी दी है। पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि के सपने को साकार करने की दिशा में पुलिस और एएनटीएफ की टीम भद्रकाली चौकी के निकट चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध को चेकिंग के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चरस बरामद हुई। तस्कर की पहचान बुद्धि सिंह निवासी मनेरी उत्तरकाशी के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि तस्कर पहले भी नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र में तस्करी के आरोप में गिरफ्तार होकर जेल की हवा खा चुका है। जो फिलहाल जमानत लेने के बाद से फरार चल रहा है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भी भेज दिया गया है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में शामिल इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान भद्रकाली चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और एसओजी प्रभारी ओम कांत भूषण को गुड जॉब के लिए शाबाशी दी गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties