उत्तराखंड..दर्दनाक हादसा..बस पलटने से 2 की मौत 13 यात्री घायल !

उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहाँ आज सुबह घनसाली से ऋषिकेश की ओर जा रही विश्वनाथ सेवा की बस नागणी के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई।

उत्तराखंड..दर्दनाक हादसा..बस पलटने से  2 की मौत 13 यात्री घायल !
JJN News Adverties

उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे (road accidents) की खबर सामने आ रही है जहाँ आज सुबह घनसाली से ऋषिकेश की ओर जा रही विश्वनाथ सेवा की बस नागणी के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। बताय जा रहा है इस दर्दनाक सड़क हादसे में 2 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए। बता दे बस में कुल 18 यात्री सवार थे।

तो वही हादसे की सूचना मिलते ही टिहरी पुलिस-प्रशासन और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान मृतक बस के नीचे दबे पाए गए, जिनमें से एक चालक होने की आशंका जताई जा रही है। वही जिलाधिकारी (District Magistrate) नितिका खंडेलवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और उन्हें एंबुलेंस के जरिए बौराड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। डीएम ने कहा कि जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जाएगा। बारहरल सड़क हादसे की जांच के लिए तकनीकी टीम को भी घटनास्थल भेजा गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties