Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज बर्फबारी के बाद हुआ ठंड का एहसास !

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। झमाझम बारिश के साथ बर्फबारी के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड का एहसास शुरू हो गया है।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज बर्फबारी के बाद हुआ ठंड का एहसास !
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में पिछले 24 घंटे से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। झमाझम बारिश के साथ बर्फबारी के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड का एहसास शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) के मुताबिक आज दूसरे दिन भी प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। आसमान में घने बादल छाए रहने के साथ ही बारिश का दौर रहेगा जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया है।


मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज मंगलवार 17 अक्टूबर को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है वही उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग(weather department) की ओर से जारी येलो अलर्ट के मुताबिक आज प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़(Uttarkashi, Rudraprayag, Chamoli, Bageshwar and Pithoragarh) जिले के 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। जिसके बाद कल 18 से 20 अक्टूबर तक राहत के आसार रहेंगे। वही, तीन दिन तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।

इस दौरान, चारधाम यात्रा(chardham yatra) के महत्वपूर्ण धामों में शामिल 11वें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम(11th Jyotirlinga Shri Kedarnath Dham) ने सभी पुराने रिकार्ड तोड़कर सोमवार को नया कीर्तिमान कायम कर लिया है। सोमवार को बाबा केदारनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 17 लाख के पार पहुंच गई है।सोमवार को लगातार दूसरे दिन केदारपुरी में बर्फबारी जारी रही और आगे भी कुछ दिन मौसम ऐसा रहने की संभावना है। ऐसे में साथ ही केदारनाथ धाम में दर्शन को पहुंच रहे श्रद्धालुओं से अपने साथ पर्याप्त गर्म कपड़े लाने और बीमार व्यक्तियों को डाॅक्टर की सलाह के बाद ही यात्रा करने की अपील की गयी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties