उत्तराखंड में मौसम ने ली ऐसी करवट रुड़की बना गया “मसूरी”

Let us tell you that on Sunday also there was heavy rain in various parts of Uttarakhand and heavy hailstorm was also recorded at many places. If we talk about Roorkee, there was heavy hailstorm here.

उत्तराखंड में मौसम ने ली ऐसी करवट रुड़की बना गया “मसूरी”
JJN News Adverties

उत्तराखंड(uttarakhand)में बीते दो दिनों से मौसम ने करवट बदली है | मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया था की पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance)के चलते राज्य में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और बीते दो दिनों में ये बात सच साबित हुई है | राज्य के कई जिलों में लगातार हल्की और तेज बारिश का दौर जारी रहा वही पर्वतीय जिलों के उच्च क्षेत्रों में कई जगह बर्फबारी(snowfall)भी हुई , जिससे तापमान में गिरवाट(drop in temperature)दर्ज की गई | 

बता दें रविवार को भी उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश हुई और कई जगहों पर भारी ओलावृष्टि(heavy hailstorm)भी दर्ज की गई | बात रुड़की(Roorkee)की करें तो यहाँ जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। चारों तरफ ओले के ढेर नजर आए। ऐसा लग रहा था जैसे कि बर्फबारी हुई हो। रुड़की के तमाम इलाकों का हाल मसूरी(Mussoorie)जैसा हो गया था। ओलावृष्टि को देख जहां आम लोग रोमांचित नजर आए, वहीं किसानों(farmers) के चेहरों पर इसकी वजह से मायूसी छा गई ,क्यूंकी अचानक हुई इस ओलावृष्टि फसलों को खासा नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार शहर के कई इलाकों में 1 फीट तक ओले जमा हो गए थे। वहीं इस ओलावृष्टि की वजह से ठंड में खासा इजाफा हुआ है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties