Weather Update: चिलचिलाती धूप के बाद अब भारी बारिश को लेकर अलर्ट हुआ जारी, आंधी-तूफ़ान भी बढ़ाएगा परेशानी 

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में धूप खिलने के एक छोटे से दौर के बाद अब कुछ दिन बारिश(rainfall) और आंधी(storm) का दौर शुरू होने जा रहा है।

Weather Update: चिलचिलाती धूप के बाद अब भारी बारिश को लेकर अलर्ट हुआ जारी, आंधी-तूफ़ान भी बढ़ाएगा परेशानी 
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में धूप खिलने के एक छोटे से दौर के बाद अब कुछ दिन बारिश(rainfall) और आंधी(storm) का दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग(weather department) ने आगामी 24 मई तक पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्र तक भारी बारिश ,आंधी-तूफान ,ओलावृष्टि और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया है। 

जिसको लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में आज कहीं कहीं ओलावृष्टि और 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान की संभावना जताई गई है। तो वहीं  23 और 24 मई के लिए तो ऑरेंज अलर्ट(orange alert) भी जारी कर दिया गया है। इस दौरान राज्य में कहीं कहीं बिजली गिरने के साथ ही तेज बारिश की भी संभावना है। वहीं मौसम विभाग(metereological department) के मुताबिक 23 और 24 मई को राज्य के देहरादून(dehradun), टिहरी(tehri), उत्तरकाशी(uttarkashi), बागेश्वर(bageshwar), नैनीताल(nainital) और पिथौरागढ़(pithoragarh) जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

वहीं बारिश के साथ पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि समेत बिजली गिरने के साथ ही 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा और कई इलाकों में तेज बारिश लोगों को गर्मी से राहत दिलाने का काम कर सकती है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties