Uttarakhand Weather: uttarakhand में एक बार फिर मौसम बदलने लगा है जिसको लेकर मौसम विभाग ने बारिश और बर्फ़बारी की आशंका जताई है। साथ ही कुछ पहाड़ी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट(orange alert) भी जारी किया है।
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में एक बार फिर मौसम (weather) बदलने लगा है जिसको लेकर मौसम विभाग(weather department) ने बारिश(rainfall) और बर्फ़बारी(snowfall) की आशंका जताई है। साथ ही कुछ पहाड़ी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट(orange alert) भी जारी किया है।
पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के सक्रीय होने की वजह से कल रात ऊंचाई वाली जगहों पर तेज आंधी तूफ़ान(storm) आया जिसके बाद बारिश और बर्फ़बारी ने ठंड में इजाफा करने का काम किया। साथ ही चारों धामों(chardham) में भी बर्फ़बारी होने से पारा(temperature) काफी गिर गया है।
मौसम में आए इस बदलाव ने लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत पहुंचाई है।
मौसम विभाग(metereological department) ने अभी आने वाले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार जताए है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटो तक कई पहाड़ी इलाकों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश हो सकती है जिसको लेकर मौसम विभाग ने कई इलाकों में orange alert जारी करते हुए एडवाइजरी जारी की है।
मौसम विभाग द्वारा जारी किये गए अलर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में आज भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी तूफान की संभावना है।
आज और कल राज्य के देहरादून(dehradun) ,टिहरी(tehri) ,उत्तरकाशी(uttarkashi) ,बागेश्वर( bageshwar), नैनीताल(nainital) और पिथौरागढ़(pithoragarh) में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इस अलर्ट को लेकर जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि आंधी और बारिश से पेड़ों और कच्चे मकानों के भी गिरने की संभावना है जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। बारिश के चलते नदियों में बाढ़ आने और निचले इलाकों में जलभराव की भी संभावना है।