बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले , जय बद्री विशाल के जयकारों से गुंजा धाम !!

उत्तराखंड के चारधामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट आज विधिवत रूप से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले , जय बद्री विशाल के जयकारों से गुंजा धाम !!
JJN News Adverties

उत्तराखंड के चारधामों में से एक बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट आज विधिवत रूप से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए | जैसे ही कपाट खुले तो मंदिर परिसर 'जय बद्री विशाल' के जयकारों से गूंज उठा और सेना के बैंड की मधुर धुनों ने इस पावन अवसर को और भी भव्य बना दिया |

कपाट खोलने से पहले सुबह 4 बजे मंदिर समिति के अधिकारियों, कर्मचारियों ने मंदिर परिक्रमा में हिस्सा लिया और 4 बजकर 30 मिनट पर कुबेर जी ने दक्षिण द्वार से मंदिर परिक्रमा में प्रवेश किया | सुबह साढ़े पांच बजे से द्वार पूजन शुरू हुआ और उसके आधे घंटे बाद बद्रीनाथ के कपाट खोल दिए गए | बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया है | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) भी इस अवसर पर बद्रीनाथ धाम पहुंचे | उन्होंने भगवान बद्रीनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया | वहीं इस अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा, "आज पूरा देश खुश है | श्रद्धालुओं को बड़ी संख्या में धाम में पूजा-अर्चना के लिए आना चाहिए , श्रद्धालुओं को यहां आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति होती है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties