उत्तराखंड में मूसलधार बारिश का कहर, भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी !!

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। इस बीच, मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है

उत्तराखंड में मूसलधार बारिश का कहर, भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी !!
JJN News Adverties

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। इस बीच मौसम विभाग (Meteorological Department) ने मंगलवार के लिए प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने पूर्वानुमान जारी करते हूए बताया कि आज देहरादून,पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की आशंका है।

                            मौसम विभाग ने बाकी जिलों के लिए भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताते हूए येलो अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि राज्य में छह जुलाई तक निचले इलाकों में जलभराव, बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थितियां बन सकती हैं। जिसके लिए मौसम विभाग ने निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जानकारी देते हूए मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह (Director Vikram Singh) ने बताया कि राज्य में बीते 24 घंटे में 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि आमटोर पर ये आंकड़ा 8.6 मिलीमीटर रहता है। तो वही राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties