(उधमसिंह नगर) पारिवारिक विवाद से परेशान एक 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना वार्ड नंबर 1, दिनेशपुर की है। मृतक की पहचान श्यामल मिस्त्री के रूप में हुई है।
(उधमसिंह नगर)। पारिवारिक विवाद से परेशान एक 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना वार्ड नंबर 1, दिनेशपुर की है। मृतक की पहचान श्यामल मिस्त्री के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, श्यामल मिस्त्री का विवाह करीब डेढ़ वर्ष पूर्व खटोला निवासी युवती से हुआ था। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन बनी रहती थी। बताया जा रहा है कि दुर्गा पूजा से पहले पत्नी अपने मायके चली गई थी, जिसके बाद से श्यामल मानसिक रूप से परेशान था।
बीते दिन श्यामल अपनी पत्नी को लेने खटोला ससुराल गया, लेकिन पत्नी उसके साथ लौटने से मना कर दिया। इस बात से आहत होकर वह घर लौट आया और रात में पंखे के कुंडे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दिनेशपुर क्षेत्र में बीते दो वर्षों के भीतर आत्महत्या की घटनाओं में वृद्धि हुई है। कई युवक पारिवारिक और मानसिक तनाव के कारण अपनी जान दे रहे हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
समाजसेवियों ने युवाओं से अपील की है कि कठिन परिस्थिति में हताश न हों और परिवार या परामर्शदाताओं से बात करें, क्योंकि जीवन का हर संकट समाधान के साथ आता है।