अपने अलग अंदाज और चर्चाओ में रहने वाले कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एक बार फिर अपने निरीक्षण के दौरान एसडीएम ऑफिस बाजपुर में हड़कंप मचा दिया
Uttarakhand News:- अपने अलग अंदाज और चर्चाओ में रहने वाले कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत(Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने एक बार फिर अपने निरीक्षण के दौरान एसडीएम ऑफिस(SDM Office) बाजपुर में हड़कंप मचा दिया। कुमाऊ कमिश्नर अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एसडीएम ऑफिस बाजपुर(Bazpur) पहुंचे ,उन्होंने सबसे पहले बैठे वकीलों के चेम्बर का मुआयना किया , इस दौरान एक टेंक में इकठ्ठा हुए पानी पर नारजगी जताई और उसके बाद एसडीएम कोर्ट में बैठ कर फाइलों की जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के दौरान पुराने मामलों और फाइलों में अनियमितताएं(
irregularities) मिलने पर एसडीएम बाजपुर राकेश चंद्र तिवारी की जम कर लताड़ लगाई । निरीक्षण के दौरान आई भारी कमियों पर एसडीएम से अनुपालन आख्या एक महीने के अंदर पेश करने के आदेश दिए हैं।
वहीं काफ़ी लंबे समय से लंबित चल रही फाइलों को मौक़े पर ही खुलवाया गया और उन पर की गई कार्यवाही का गहनता से निरीक्षण करते हुए उन में हो रही देरी का भी जवाब माँगा गया। साथ ही एसडीएम ऑफिस में एक ही दिन में काफ़ी समय से लंबित चल रही 28 फाइलों में आदेश कर दिया गया था। इसी दौरान ADM को दो माह में SDM कोर्ट का निरीक्षण करने के लिए आदेशित किया। इसके अलावा क्षेत्र में आ रही बाढ़ की समस्या का समाधान जल्द ही कराने का आश्वासन दे दिया।
वहीं कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री का साफ तौर पर आदेश रहता है कि जनता से जुड़ी समस्याओं का हमेशा निस्तारण करते रहना चाहिए । वहीं तहसील, एसडीएम ऑफिस और डीएम ऑफिस के निरीक्षण करते रहना चाहिए।
उसी क्रम में बाजपुर का एसडीएम कोर्ट का निरीक्षण किया जिसमें काफी अनियमितताएं पाई गई हैं। कई फाइलों को समय से नहीं निपटाया नहीं गया पुराने मामले अभी पेंडिंग है और कई 143 वाली फाइलों का अभी तक निस्तार नहीं किया गया है। इस पर उन्होंने एक माह के अंदर अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने के आदेश जारी कर दिए हैं।