उत्तराखंड पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है जहा उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊँ टीम ने पंजाब के तीन शहर नवाशहर , पठानकोट और लुधियाना में हुए आतंकी विस्फोट करने वाले आतंकी साजिशकर्ता को शरण देने के मामले
उत्तराखंड पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है जहा उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊँ टीम ने पंजाब के तीन शहर नवाशहर , पठानकोट और लुधियाना में हुए आतंकी विस्फोट करने वाले आतंकी साजिशकर्ता को शरण देने के मामले में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल 32 बोर और 4 कारतूस के साथ ही फोर्ड फिगो गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस टीम ने आरोपियो से पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस टीम को गोपनीय सूचना मिली थी कि पंजाब में ब्लास्ट का साजिशकर्ता सुखप्रीत उर्फ सुख उत्तराखण्ड के उधमसिंहनगर में है। जिसके बाद एसटीएफ सहित जनपद की पुलिस कार्रवाई में लगाया गया था। शुक्रवार देर रात एसटीएफ कुमाऊँ यूनिट ने बाज़पुर के केलाखेड़ा से साजिशकर्ता को शरण देने के मामले में शमशेर सिंह उर्फ शेरा और उसके भाई हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और अजमेर सिंह उर्फ लाड़ी और गुरपाल सिंह उर्फ गुर्री ढिल्लों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गये चारों व्यक्ति कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, सरबिया से व्हाट्सअप कॉल से जुड़े थे, और इन्हे कॉल के माध्यम से विदेशों से संचालित किया जा रहा था। फरार आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख के भी इन्टरनेशनल कॉल्स के सम्पर्क में होने की पुष्टि की गई है। पकड़े गये चारों व्यक्तियों के खिलाफ आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुखी को अपने घर में रखवाने और मदद करने के तहत केस दर्ज हुआ है और उन्हें सेफ हाईड आउट पर भेजने की व्यवस्था कराई जा रही है। चरों आरोपियों कको जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।