उधम लिंह नगर के जसपुर में एक 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है...बताया जा रहा है कि घटना के समय बच्ची घर में अकेली थी
देवभूमि उत्तराखंड में भी लगातार शरसार करने वाली गघाटनाए सामने आने लागि है....जहां एक तरफ सरकार बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ की बातें कर रही है..वहीं दूसरी तरफ प्रदेश बेटियां ही सुरक्षित नहीं हैं...इसी तरह की एक घटना उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र सामने आई है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है...उधम लिंह नगर के जसपुर में एक 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है...बताया जा रहा है कि घटना के समय बच्ची घर में अकेली थी..इतने पड़ोस में ही रहने वाला आरोपी बच्ची को कुछ रुपय का लालच देकर छत पर ले गया और घटना को अंजाम दिया....घटना का पता चलते ही बच्ची के माता पिता ने इस की शिकायत पुलिस को दी...जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया....