खटीमा सुनपहर मे हुई साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी, अब जांच हुई शुरू

Jaswinder Singh said in complaint. The caller introduced himself as my aunt's son. Because of hearing the voice, he thought that he was his relative. He asked to give three and a half lakh rupees.

खटीमा सुनपहर मे हुई साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी, अब जांच हुई शुरू
JJN News Adverties

साइबर क्राइम(cyber crime)की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। अब तो साइबर क्राइम करने वाले रिश्तेदार बनकर(as a relative)चुना लगाने लगे हैं। जी हा इस मामले से जुड़ी एक खबर सामने आ है जहा मौसी का बेटा बताकर एक व्यक्ति से साढ़े तीन लाख रुपये ठगी करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खटीमा सुनपहर(Khatima sunpahar)निवासी जसविंदर सिंह(Jaswinder Singh)ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 29 मई 2023 को उसके फोन पर कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को मौसी का बेटा(aunt's son)बताया। जसविंदर के मुताबिक, आवाज मिलने(get voice)के कारण उसे लगा कि वह उसका रिश्तेदार है। उसने साढ़े तीन लाख(three and a half lakhs)रुपये देने को कहा। इस पर उसने अलग-अलग नम्बरों पर गूगल पे(on google)के माध्यम से तीन लाख पचास हजार रुपये दे दिए। और बाद में उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ आईपीसी(IPC)की धारा 420(section 420)के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties