पड़ोसियों के लिए बिछाया हत्या का जाल भाड़े के शूटर से करा दी बहन के ससुर की हत्या

नानकमत्ता में जमीन विवाद के चलते पड़ोसियों को फंसाने के लिए एक महिला ने अपनी बहन के ससुर की हत्या की साजिश रच डाली

पड़ोसियों के लिए बिछाया हत्या का जाल भाड़े के शूटर से करा दी बहन के ससुर की हत्या
JJN News Adverties

नानकमत्ता में जमीन विवाद के चलते पड़ोसियों को फंसाने के लिए एक महिला ने अपनी बहन के ससुर की हत्या की साजिश रच डाली.. जिसमें अपनी मां, भाई के अलावा बहन और उसके पति को भी शामिल कर लिया...जी हां साजिश के तहत उसने बहन के ससुर को घर बुलाया...और भाड़े के शूटर की मदद से हत्या करवा दी.... इसके बाद ग्राम प्रधान सहित 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया.... लेकिन पूरा मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने छानबीन की तो साजिश का भंडाफोड़ हो गया....

 

इस मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता सहित 6 अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजे दिए गए हैं... आपको बता दें कि नानकमत्ता के ध्यानपुर गांव में 9 नवंबर की रात अपनी बहू रजविंदर कौर के घर आए जगीर सिंह की हत्या घर के आंगन में सोते समय गोली मारकर की गई ...पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वारदात के समय सभी आरोपी अपने-अपने घरों में थे...इस हत्या के लिए अभियुक्तों ने जसवंत सिंह को 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी... इसके लिए 15 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे. तय हुआ था कि काम होने के बाद बाकी पैसे दिए जाएंगे और उसका इल्जाम पड़ोसियों पर मढ़ा जाएगा....हत्याकांड में मृतक का बेटा कुलवंत भी शामिल था....साजिश के तहत उसने वारदात से 8 दिन पहले अपने पिता जगीर को ससुराल में छोड़ा था पुलिस के अनुसार. मुख्य अभियुक्त लविंद्र का पड़ोसियों से जमीन का विवाद था.. हालाकी पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता लविंद्र, उसकी मां गुरदीप, भाई सूरज, बहन रजविंदर, जंवाई कुलवंत और शूटर जसवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था

JJN News Adverties
JJN News Adverties