Accident News: बाइक और ट्रक की टक्कर में दो भाइयो की गई जान, तीसरा भाई हुआ गंभीर रूप से घायल 

Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के सितारगंज(sitarganj) में नानकमत्ता साहिब(nanakmatta sahib) के दीपावली(deepawali) मेले से लौटते वक्त कल तीन बाइक सवार युवक रोडवेज बस से टकरा गए।

Accident News: बाइक और ट्रक की टक्कर में दो भाइयो की गई जान, तीसरा भाई हुआ गंभीर रूप से घायल 
JJN News Adverties

Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के सितारगंज(sitarganj) में नानकमत्ता साहिब(nanakmatta sahib) के दीपावली(deepawali) मेले से लौटते वक्त कल तीन बाइक सवार युवक रोडवेज बस से टकरा गए। बाइक सवार दोनों युवक चचेरे भाई थे जिनकी इस हादसे में मौत हो गई है। जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। 

इस हादसे की वजह उलटी दिशा में बाइक चलाना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बरेली(bareilly) निवासी 20 वर्षीय संजय गंगवार, 19 वर्षीय सौरभ गंगवार और अभिषेक गंगवार बाइक से दिवाली मेला देखने आए थे। जिसके बाद सुबह वापिस लौटते समय उनकी टक्कर बस से हो गई जिसमे तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे आस-पास मौजूद लोगो की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहा उपचार के दौरान डॉक्टरों ने संजय और सौरभ को मृत घोषित कर दिया वही घायल अभिषेक को हायर सेंटर रेफर कर दिया जहा अभी भी उसका उपचार चल रहा है। वही पुलिस ने संजय और सौरभ के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर उनके शव परिजनों को सौंप दिए है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties