उत्तराखंड में मौसम को लेकर अलर्ट जारी देखिए किन जिलों में पड़ेगा पाला भारी ??

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश- बर्फबारी का दौर जारी है वहीं मैदानी इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे।

उत्तराखंड में मौसम को लेकर अलर्ट जारी  देखिए किन जिलों में पड़ेगा पाला भारी ??
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather:- उत्तराखंड(Uttarakhand) में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश- बर्फबारी(rain-snowfall) का दौर जारी है वहीं मैदानी इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे। उत्तराखंड के उत्तरकाशी(Uttarkashi), चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़ और देहरादून के पर्वतीय क्षेत्रों में सोमवार से शुरू हुई बर्फबारी मंगलवार को भी जारी रही, जिससे निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में दो दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि 27 दिसंबर से एक बार फिर बारिश-बर्फबारी का दौर शुरू होगा।
मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज बुधवार 25 दिसंबर को प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि अन्य सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 26 दिसंबर को भी इसी तरह मौसम रहने की संभावना है। जबकि राज्य के उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य 11 जिलों में पाला पड़ने को लेकर येलो अलर्ट(yellow alert) की चेतावनी जारी की गई है।
आपको बता दे कि मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 27 दिसंबर को एक बार फिर प्रदेश का मौसम बदलने की संभावना है अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होगा जबकि 28 दिसंबर से प्रदेश भर में झमाझम बारिश(torrential rain) और पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक प्रदेश के अलग-अलग स्थान में बारिश और 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties