IPL शुरू होते ही सट्टे बाज़ों का जुआ खेलना भी शुरू हो जाता है.इस दौरान सट्टे बाज़ों के साथ-साथ पुलिस भी सतर्क हो गई है.रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है.जानिए पूरा मामला.
ऊधमसिंह नगर (रुद्रपुर)- IPL शुरू होते ही सट्टे बाज़ों का जुआ खेलना भी शुरू हो जाता है...जिसमें कई लोगों की दीवाली हो जाती है,तो कई लोगों का दिवालिया निकल जाता है.इस दौरान सट्टे बाज़ों के साथ-साथ पुलिस भी सतर्क हो गई है और जगह-जगह सट्टा लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है.ऐसा ही एक मामला रुद्रपुर में देखने को मिला है.रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को 9 लाख रुपए नकद,4 मोबाईल फोन्स और एक लग्जरी कार के साथ गिरफ्तार किया है.बता दें कि 27 सितंबर को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि ए.एन.झा इंटर कॉलेज के पास एक युवक आईपीएल मैच में लोगों के पैसे लगा रहा है,जिसके बाद टीम द्वारा वहां दबिश की गई तो उन्होंने एक व्यक्ति को 9 लाख रुपए की नगदी और 4 मोबाईल फोन्स के साथ पकड़ा.पूछ-ताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम भुवनेश्वर बताया,साथ ही उसने रुद्रपुर के ही 2 लोगों के नाम बताए जो उसके PERMANENT ग्राहक हैं.पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैऔर साथ ही उसके द्वारा बताए गए 2 और लोगों की तलाश की जा रही है.