सितारगंज में एक बुजुर्ग अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण देने गया तो वहा मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, बुजुर्ग व्यक्ति की मौत
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से एक दुखद खबर सामने आई है जहा सितारगंज में एक बुजुर्ग अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण देने गया तो वहा मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। 4 दिन बाद घर में बजने वाली शहनाई से ठीक पहले हुई इस अनहोनी के चलते खुशियां मातम में बदल गई।
जानकारी के मुताबिक वह शक्ति फार्म बाजार से विवाह सामग्री लेकर शाम को 4:00 बजे अपने घर नानकमत्ता बंगाली कॉलोनी लौट रहे थे, इस बीच पालघर गांव में राजन और विपुल बाइक से उतर कर सड़क किनारे लघु शंका कर रहे थे, कि पेड़ पर पहले से छिड़ी मधुमक्खियों ने दोनों पर हमला कर दिया। राजन पर अत्याधिक मधुमक्खियों के लिपटने की वजह से वह वहीं बेहोश हो गए। जिसके बाद वहां से गुजर रहे एक शिक्षक ने उन्हें अपने वाहन से तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया और रास्ते में अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई बताया जा रहा है कि मृतक के तीन बेटे और दो बेटियां हैं और सबसे छोटी बेटी का सोमवार को विवाह होना तय है। इस घटना के बाद घर में विवाह की खुशियां गम में बदल गई और परिजनों में कोहराम मच गया है।