सैन्यकर्मी पर प्रेम विवाह कर दहेज मांगने प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है।
भारत में अक्सर दहेज़ की वजह से लड़कियों पे उत्पीड़न के मामले सामने आते रहते है ऐसा ही एक मामला ऊधमसिंह नगर से सामने आ रहा है, बताया जा रहा है कि ऊधमसिंह नगर के दिनेशपुर के रहने वाले सैन्यकर्मी राकेश मौर्या ने रामपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली 23 वर्षीय दिव्या रानी के साथ जून 2021 में प्रेम विवाह किया था दिव्या रानी हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव में किराए का कमरा लेकर एमबीपीजी कॉलेज से B.Sc कर रही थी जहाँ दिव्या रानी ने अपने कमरे में 9 सितंबर 2021 को फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली थी। वही मृतका की मां विजय लक्ष्मी ने दामाद राकेश के खिलाफ 14 सितंबर 2021 को कोतवाली में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें दमाद पर दहेज मांगने और आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था
दहेज हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने मृतिका के सैन्य कर्मी पति को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। सैन्यकर्मी पर प्रेम विवाह कर दहेज मांगने प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है।